Post Office Scheme : सिर्फ ₹333 प्रत्येक महीने जमा करने पर मिलेगा, 17 लाख रुपए।

 


Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित किया जा रहा योजनाओं में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है। और इसमें रिटर्न भी शानदार मिलता है। Recurring Deposit Scheme इसकी खास पॉपुलर स्कीम है जिसमें ब्याज मिलता है। आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जाने वाली एक खास स्कीम जहां पर आप सिर्फ 333 बचाकर 17 लाख का फंड जमा कर सकते हैं। आई समझते हैं पूरा कैलकुलेशन।

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में जमा करें 333 रूपये और मिलेगा 17 लाख रुपए।

अगर आप भी सुरक्षित निवेश की जगह ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस एक शानदार विकल्प है। पोस्ट ऑफिस सुरक्षित निवेश और जोरदार रिटर्न देता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के ऐसे ही स्कीम में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं, तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत ही खास है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस में प्रत्येक उम्र के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम संचालित किया जा रहा है, जिसमें सरकार जहां खुद निवेश करने पर सुरक्षा की गारंटी देता है, तो वही इन ब्याज भी शानदार ऑफर किया जाता है, ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) है। इस स्कीम में सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं और हर महीने सिर्फ 333 बचाकर 17 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं लिए समझते हैं पूरी कैलकुलेशन।

Post Ofiice Scheme में निवेश पर 6.7% का जबरदस्त ब्याज

पोस्ट ऑफिस की रोड स्कीम के तहत सरकार के ओर से 6.7 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें महज ₹100 से निवेश की शुरूआत किया जा सकता है। कोई भी इस स्कीम के तहत खाता को खुला सकता है और यहां तक की 10 साल की उम्र वाला नाबालिक भी अपने पेरेंट्स के जरिए अकाउंट को खुलवा सकते हैं। 18 साल पूरा होने पर नाबालिक हो नया केवाईसी और प्रेस ओपनिंग फॉर्म को भरना होगा। यह काम मोबाइल बैंकिंग या ई बैंकिंग फैसिलिटी से खोला जा सकता है।

मेच्योरिटी पीरियड 5 साल

यह सरकारी स्कीम के तहत अकाउंट खोलते हैं तो आपको मैच्योरिटी यानी की 5 साल में पूरी होगी। इसे आगे बढ़ाने की सुविधा भी दिया जाता है, यानी आप चाहे तो 5 साल और आगे भी निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले ही अकाउंट को बंद करवा देना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में यह सुविधा भी मिलती है। निवेशक चाहे तो 3 साल बाद प्रीमेच्योर क्लोजर का ऑप्शन चुन सकते हैं। वही अकाउंट होल्डर की किसी भी कारण व मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी इसे क्लेम कर सकते हैं और चाहे तो इसे आगे भी जारी रख सकते हैं।

Post Office Scheme में मंथली डिपॉजिट का नियम

पोस्ट ऑफिस के आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) के तहत मंथली डिपॉजिट का नियम भी कुछ अलग है। अगर खाता कैलेंडर मंथ के 16 दिन से पहले खाता खोला जाता है, तो फिर पहले डिपॉजिट अमाउंट के बराबर अगला डिपॉजिट अमाउंट हर महीने 15 दिन तक किया जाएगा और इस प्रकार अगर खाता कैलेंडर महीने के 16 दिन और अंतिम कोर्स दिवस के बाद खोला जाता है तो डिपाजिट प्रत्येक महीने के 16 में दिन से अंतिम कर्ज दिवस के बीच किया जाएगा।

333 रुपए जमा करके कैसे जुटा लेंगे 17 लाख रुपए

अब बात किया जाए उस कैलकुलेशन की, जिसके तहत निवेश करते हुए आप महज 333 रुपए प्रतिदिन बचाकर 17 लख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। तो बता दे कि प्रत्येक रोज इतनी रकम बचाकर आपको महीने का निवेश ₹10000 प्रति माह हो जाएगा। अब 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक नियमित निवेश करने पर आप कुल मिलाकर ₹6 लाख रुपए निवेश करेंगे और इस पर ब्याज 1.13 लख रुपए होगा। वहीं अगर आप इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ते हैं, तो फिर आपके कुल जमा 12 लख रुपए पर ब्याज की रकम बढ़ाकर 5,08,546 हो जाएगी।

इस प्रकार 10 साल के बाद इस स्कीम में किए गए निवेश पर आपको ब्याज और मूलधन के साथ कुल मिलाकर 17 लाख 8546 रुपए मिलेंगे। आप अपने हिसाब से निवेश करके रकम में बदलाव भी कर सकते हैं। जैसे कि अगर ₹10000 महीने के बजाय अगर आप ₹5000 प्रत्येक महीने निवेश करते हैं और इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ते हैं तो फिर 10 साल में आपको 8,54,272 रुपए मिलेगा जिसमें ब्याज से होने वाली कमाई 2,54,272 रुपए होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post